सोते वक्त क्यों चढ़ जाती है नस, जानें वजह | Nas Chadne Ka Ilaj | Boldsky

2020-09-24 87

शरीर में पोषक तत्वों की कमी से लोग कई बार गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं. शरीर कमजोर हो जाता है और मानसिक विकास भी सही तरह से नहीं हो पाता है. कभी-कभी ये बीमारियां इतना घातक रूप ले लेती हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं जिसमें खान-पान की खराब आदतें, तनाव व स्ट्रेस और बिजी लाइफस्टाइल मुख्य हैं. ऐसे में कई छोटी लगने वाली बीमारियां आम आदमी के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाती हैं.

#NasChadneKaIlaj #NasChadneParKyaKare #NasChadneKaKaran